दिल्ली-एनसीआर में रविवार शाम को मौसम अचानक से बदल गया. कई इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई है. इसके कारण ठंड बढ़ गई. हालांकि मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाला दिनों में ठंड और बढ़ेगी. साथ ही देश के अलग-अलग इलाकों में शीतलहर चलने का अनुमान (Cold Wave Forecast) भी जताया गया है. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि दिल्ली-एनसीआर में बारिश के कारण प्रदूषण का स्तर कम हो सकता है और लोग खुलकर सांस ले सकते हैं.