Supaul Violence News: बिहार के सुपौल में पुलिस और पब्लिक के बीच हिंसक झड़प हो गई. गुस्साए लोगों ने पुलिस पर जमकर पत्थर बरसाए. भीड़ में शामिल महिलाओं ने भी पत्थरबाजी की. पथराव की घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एसएचओ को हाथ में पिस्टल लेकर आना पड़ा. पथराव की घटना में वह भी घायल हुए हैं. पुलिस ने पथराव करने वाले 5 लोगों को हिरासत में लिया है. 100 से अधिक अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया है. घटना सुपौल के त्रिवेणीगंज की है. गुरुवार को 100 से अधिक लोगों की भीड़ अचानक हिंसक हो गई और पत्थरबाजी करने लगी. इससे पहले भीड़ थाने पर पहुंची थी. समाधान न होने पर वहां से गुस्साई भीड़ त्रिवेणी बाजार पहुंची और दुर्गा मंदिर के पास सड़क पर जाम लगा दिया. पुलिस को देखकर भीड़ ने पथराव कर दिया. पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए लाठीचार्ज भी किया.