Supriya Sule NDTV Exclusive: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से कुछ घंटों पहले पूर्व आईपीएस अधिकारी रवींद्र नाथ पाटिल ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले और वरिष्ठ राकांपा (शरदचंद्र पवार) नेता सुप्रिया सुले पर महाराष्ट्र चुनाव के दौरान अपने अभियान के लिए बिटकॉइन का उपयोग करने का आरोप लगाया है. इसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस और एनसीपी पर बिटकॉइन स्कैम का आरोप लगाया है. हालांकि सुप्रिया सुले ने इसका जवाब दिया है. सुप्रिया सुले ने NDTV से ख़ास बातचीत के दौरान कहा कि ‘ये सभी आरोप झूठे हैं, मैंने इसके खिलाफ साइबर सेल में कंप्लेन कर दी है, अगर सुधांशु त्रिवेदी चाहते हैं उनको जवाब मिले तो वो जहां कहेंगे मैं सामने आने के लिए तैयार हूं