Video | Assad के भागते ही Syria में ताबड़तोड़ हमले, Israel ने सीरिया के 250 ठिकानों को बनाया निशाना
Syria War: सीरिया पर विद्रोही गुट के कब्जे और असद के भागने को लेकर जश्न शुरू ही हुआ था कि अब वहां इजरायल के हमले की खबर आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सीरिया में 250 से ज्यादा मिलिट्री फैसिलिटी पर इजरायल ने हमला किया है. सीरिया न्यूज के मुताबिक दमिश्क में वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्र और हथियार डिपो, अकराबा में हेलीकॉप्टर बेस, लताकिया बंदरगाह के पास एयरफोर्स डिपो को भी टारगेट किया गया है. वहीं सीरिया के पीएम जलाली ने विद्रोही संगठनों के प्रमुखों से मुलाकात कर सत्ता सौंपने पर सहमति जता दी है. साथ ही बशर अल असद की सेवा में तैनात रहे सभी सैनिकों को भी आम माफी देने की घोषणा की.
Source link...