Video | Adani Group के खिलाफ मामले में बोले Mark Mobius ‘Trump आएंगे और मामला खत्म!’ | NDTV India
Adani Group के अधिकारियों पर अमेरिकी न्याय विभाग (DoJ) के अभियोग को ग्लोबल इन्वेस्टर मार्क मोबियस ने फिजूलखर्जी बताया है. मंगलवार को समाचार एजेंसी IANS से बातचीत में मोबियस ने कहा कि ये अभियोग एक फिजूलखर्ची के अलावा कुछ नहीं है और एक बार डॉनल्ड ट्रंप के पदभार ग्रहण करने के बाद, विदेशी व्यवसायों के साथ सरकारी कार्यालयों को जोड़ने वाली ऐसी बेकार की कवायद शायद खत्म हो जाएगी.(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)Source link...