Wolf Terror in UP: उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले की जहां गांव वाले भेड़ियों को आतंक से सहमे हुए हैं…हालांकि भेड़ियों की पकड़ने का अभियान काफ़ी दिनों से चल रहा है लेकिन पूरी कामयाबी हासिल नहीं हो पाई है…अब इस ऑपरेशन में जुटी टीम का दावा है कि वो आमदखोर भेड़िए के एकदम पास पहुंच गई है। कहा जा रहा है कि भेड़िए को हर तरफ से घेर लिया गया है। सामने दिखने पर उसे ट्रेंक्विलाइज यानी बेहोश करने की कोशिश होगी और अगर ऐसा ना हो पाया तो उसे गोली मार दी जाएगी। बढ़ते दबाव का असर ये दिखा है कि भेड़िया अब रिहायशी बस्तियों के करीब नहीं आ रहा है। बुधवार रात उसने घाघरा नदी के कछार में 3 बकरियों का शिकार किया था..