Wolf Attack in UP: भागो,भागो भेड़िया आया… कुछ ऐसा ही मंजर पिछले दो महीने से उत्तर प्रदेश के बहारइच (Bahraich Wolf Attack) का है. कछार के 40 गांव में इन दिनों आदमखोरों के खौफ से हाहाकार है. भेड़िए अब तक 9 बच्चों समेत 10 लोगों को अपना निवाला बना चुके हैं. 37 से ज्यादा लोगों को बुरी तरह से घायल कर दिया है. आदमखोरों के मुंह खून कुछ इस कदर लगा है कि उनकी भूख शांत होने का नाम ही नहीं ले रही है. ग्रामीणों में दहशत कुछ इस कदर बैठ गई है कि बाहर तो छोड़िए वह अपने घरों में भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं. अपने हमलों का दायरा ये आदमखोर हर दिन बढ़ा रहे हैं. हरदी और खैरीघाट के बाद अब ये भेड़िए रामगांव में भी पहुंच गए हैं.