बैंक के अंदर अक्सर चोरी की घटनाएं सामने आती रहती हैं लेकिन अगर आपको पता लगे कि बैंक के अंदर चोरी चूहों ने की हैं तो आप क्या कहेंगे ….जी हां, एक ऐसा ही मामला यूपी से सामने आया है जहां हरदोई में एक बैंक में चोरी अलार्म देर रात बज गया. अलार्म बजने के बाद पुलिस बैंक पहुंची और जब बैंक की तलाशी ली गई तो पता चला कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था. ऐसे में सवाल ये उठता है की जब कोई गड़बड़ी नहीं मिली तो अलार्म क्यों बजा?