Kolkata Doctor Rape Case: कोलकाता में डाक्टर के रेप और हत्या के मामले में NDTV के पास क्राइम सीन के कुछ तस्वीरें आई हैं। ये तस्वीरें सेमिनार हॉल के अंदर की हैं। इन तस्वीरों में मृतका का बैग नजर आ रहा है, क्राइम सीन को सफेद चादर या कपड़े से ढका गया…बताया गया है कि मृतिका इसी टेवल जो चादर से ढकी है उसी के नीचे है….साथ ही यहां कोलकाता पुलिस और FSL टीम नजर आ रही है। ज्यादा जानकारी दे रहे है मुकेश सिंह सेंगर