Wednesday, November 13TRUSTED FEARLESS,FAIR,FRESH,FIRST NATIONAL INTERNATIONAL NEWS PORTAL

Video | Diwali 2024: दिवाली के दिन कैसी रही Delhi की हवा? | AQI | NDTV India

READ ON SOCIAL MEDIA TOO


 

Diwali 2024: दिवाली का त्योहार बदलते मौसम की बानगी लेकर भी आता है…दिवाली के साथ ही गर्म मौसम अलविदा कहता है और गुलाबी सर्दी दस्तक देती है। लेकिन हाल में दिवाली का मौसम राजधानी दिल्ली में एक और दौर की शुरुआत करता है…और वो है प्रदूषण की। पटाख़ों से निकलने वाला धुआं दिल्ली की हवा को और आमतौर से बहुत ख़राब कर देता है। लेकिन इस बार या तो तेज़ हवा का ये कमाल है या फिर लोगों ने पटाख़े ही कम जलाए कि दिल्ली की हवा देर शाम तक उतनी ख़राब नहीं हुई जितना अंदेशा था। असल तस्वीर तो अगले दिन पता चलेगी लेकिन हमने 30 अक्तूबर यानी कल और आज एक ही समय पर दिल्ली के कुछ इलाक़ों का जायज़ा लिया कि दिवाली से एक दिन पहले और दिवाली की शाम वहां की हवा कैसी है। तो आइए देखते हैं कि हमने क्या पाया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *