Weather Update: मुंबई में बारिश आती है और वही कहानी दोहराती है…सड़के समंदर बन जाती हैं….गलियों में दरिया बहने लगता है….तमाम दावे धुल जाते हैं….लोग सबकुछ सहने को अभिशप्त नज़र आते हैं…लेकिन ये तस्वीर बदल नहीं पाती है…शायद ये मुंबई की नियति बन चुकी है….और बात करें दिल्ली की तो हर बार सर्दी दिल्ली को सताती है….हवा में ज़हर घुलने लगता है और स्मॉग की चादर बिछ जाती है…एक-दूसरे पर ठीकरे फोड़े जाते हैं…सियासत खूब गर्माती है…लेकिन हर सर्दी दिल्ली की तस्वीर नहीं बदल पाती है….दोनों महानगरों का सूरत-ए-हाल बताती ये रिपोर्ट देखिए…..