Monday, October 14TRUSTED FEARLESS,FAIR,FRESH,FIRST NATIONAL INTERNATIONAL NEWS PORTAL

Video | Bihar News: बिहार के बिगड़ते कानून व्यवस्था पर क्या बोले JDU के Rajiv Ranjan Prasad

READ ON SOCIAL MEDIA TOO


Bihar Crime News: बिहार (Bihar) में अक्सर ही सरेआम गोलीबारी की घटनाएं सामने आती रही हैं. हालांकि, हाल ही में एक बार फिर बिहार के पटना (Patna) में इसी तरह अपराधियों का गुंडाराज देखने को मिला है. यहां बदमाश प्रशासन और नियमों का सरेआम उल्लंघन करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच सोमवार सुबह बीजेपी नेता ने जब सोने की चेन लूटने के दौरान विरोध किया तो अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. पटना में सोमवार सुबह-सुबह अपराधियों का गुंडाराज देखने को मिल रहा है. जानकारी के मुताबिक, घटना चौक थाना क्षेत्र में हुई है जहां सुबह में मुन्ना शर्मा अपने किसी परिजन को छोड़ने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान चेन लूटने के दौरान उन्होंने विरोध कर दिया और अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. इसके बाद आननफानन में उन्हें अस्पताल में ले जाया गया लेकिन उन्होंने रस्ते में ही दम तोड़ दिया. हत्या को लेकर जीडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद से बातचीत की हमारे संवाददाता राजीव रंजन ने.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *