Video | Uttar Pradesh: Rampur में Dehradun Express को पलटाने की साज़िश नाकाम | City Centre | NDTV India
Uttar Pradesh News: देश में पिछले कई दिनों से लगातार ट्रेनों में तोड़फोड़ और रेलवे ट्रैक को बाधित करने की घटनाएं सामने आ रही हैं...अब नया मामला उत्तर प्रदेश के रामपुर में सामने आया है... रामपुर में पटरी पर लोहे का खंभा रखकर नैनी दून एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश हुई...हालांकि लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी...ये ट्रेन उत्तराखंड के काठगोदाम से देहरादून के बीच चलती है...सूचना मिलने पर GRP और पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर खंभे को ट्रैक से हटवाया...इस दौरान ट्रेन करीब 20 मिनट तक खड़ी रही...पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है...Source link...