Video | Lebanon Pager Blast: पहले पेजर फिर वॉकी टॉकी, क्या हमलों के पीछे Israel की खुफिया Agency Mossad?
मंगलवार को पेजर धमाकों पर अभी हिजबुल्लाह में कोहराम मचा ही था कि बुधवार को वॉकी टॉकी पर हमला हो गया। उन हमलों ने सीरिया से लेबनान तक दहशत फैला दी। उंगली इज़राइल की खुफ़िया एजेंसी मोसाद पर उठाई जा रही है लेकिन इज़राइयल ने अभी तक पेजर और वॉकी टॉकी बमोंं पर कुछ नहीं कहा है ये जरूर है कि इस कार्रवाई से हिजबुल्लाह बेदम नजर आ रहा है।Source link...